जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिला

0
374
Enthusiasm of voters was seen for the election of Zilla Parishad and Block Committee

इशिका ठाकुर, करनाल:

पंचायत समिति के चुनाव के लिए आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग जारी है ,जहां पर भारी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले मौसम कुछ अधिक ठंडा है। बावजूद इसके गांव में लोगों में मतदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिला मतदान के लिए सुबह से ही लोग अपने घरों से निकल पड़े।

मतदान प्रक्रिया काफी आसान हो गई

गांव कुराली में बुजुर्ग महिला सोना देवी ने बताया कि उनकी उम्र आधार कार्ड के अनुसार 85 वर्ष है लेकिन वास्तव में उन्हें अपनी उम्र का कोई अंदाजा नहीं है। बुजुर्ग महिला सोना देवी ने कहा कि ना जाने उन्होंने कितनी सरकारें बनती और बिगड़ती देखी हैं लेकिन अब मतदान में उन्हें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले जहां पर्ची पर मोहर लगाकर मतदान करना पड़ता था तो वही आज मतदान प्रक्रिया काफी आसान हो गई है और अब केवल एक बटन दबाने पर ही मतदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज इसका विशेष ध्यान रखा जाता है कि जो भी उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए वह गांव का विकास जरूर करवाएं हालांकि अधिकतर चुने हुए प्रतिनिधि विकास की कार्यों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं लेकिन फिर भी उन्हें जो मतदान करने का अधिकार मिला है इसके कारण वह लंबे समय से मतदान करती आ रही हैं।

वोटिंग के लिए बनाए गए 892 मतदान केंद्र

बात अगर करनाल जिले की की जाए तो करनाल में जिला परिषद के 25 वार्डो ओर 9 पंचायत समितियों के लिए मतदान शुरू, वोटिंग के लिए बनाए गए है 892 मतदान केंद्र, सात लाख 55 हजार वोटर। जिले में 176 संवेदनशील और 208 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किये गए है जहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबन्ध किये गए है। सबसे अधिके अति संवेदनशील बूथ असन्ध में है जिन की संख्या 50 है। करनाल मे 09:46 तक 11.8 प्रतिशत हुआ मतदान

ये भी पढ़ें :  फगवाड़ा : होशियारपुर एनएच 346 बी सड़क मार्ग होगा 4 मार्गीय

Connect With Us: Twitter Facebook