Entertainment News: टीवी पर 15 साल बाद वापसी कर रहीं राजश्री ठाकुर ने ये क्‍या कह दिया

0
6
entertainment news

 Entertainment News: ज़ी टीवी का नया शो बस इतना सा ख्वाब इसी जज़्बात को सामने लाता है, जिसमें अवनी त्रिवेदी की कहानी है। अवनी कानपुर की एक गृहिणी है। वो एक-एक रुपए बचाती है और हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी निभाती है, ताकि वो एक बड़ा घर खरीदने का अपने परिवार का सपना पूरा करने में मदद कर सके। इस शो की खास बात यह है कि इसमें अवनी का किरदार राजश्री ठाकुर निभा रही हैं, जो 15 साल के लंबे अरसे बाद ज़ी टीवी पर वापसी कर रही हैं। राजश्री ठाकुर कहती हैं, ज़ी टीवी पर 15 साल बाद लौटने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

यह एक पूरा सफर तय करने जैसा है। खास बात ये है कि मुझे अवनी जैसा प्रेरणादायक किरदार निभाने का मौका मिला है। अवनी कानपुर की रहने वाली एक 42 साल की गृहिणी है, जो अपने परिवार के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। अवनी का निस्वार्थ भाव मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया। वो खुद के लिए कुछ नहीं मांगती, बस अपनों के लिए सबकुछ करती है। यह किरदार मेरे दिल के करीब है, और मैं दर्शकों को अवनी की ताकत, उसका त्याग और असके प्यार का सफर दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस शो के जरिए हम एक बड़ी खूबसूरत बात बताना चाहते हैं – जो घर संभाल सकती है, वो घर चला भी सकती है। मैं इस किरदार को पर्दे पर सामने लाने के लिए बेहद उत्सुक हूं।