Entertainment News: रविश देसाई की 8 साल बाद टेलीविजन पर वापसी

0
177
entertainment news

Entertainment News: ज़ी टीवी का मशहूर शो कैसे मुझे तुम मिल गए में  एक्टर रविश देसाई  शुभ कदम के किरदार में एंट्री कर रहे हैं, जो अमृता (सृति झा) के पूर्व मंगेतर हैं। रविश करीब 8 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। उनका किरदार शुभ एक मेहनती और शांत स्वभाव का व्यवसायी है, जो एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन परिवार से ताल्लुक रखता है। वो अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है और उसका मानना है कि अहम फैसले लेने का अधिकार पुरुषों को ही होना चाहिए और महिलाओं को उनके अनुसार चलना चाहिए। रविश कहते हैं, शुभ का किरदार अब तक निभाए गए मेरे बाकी किरदारों से बिल्कुल अलग है। वो ऐसा इंसान है जो मानता है कि फैसले लेने का अधिकार सिर्फ पुरुषों का है और महिलाओं को वही करना चाहिए जो उनसे कहा जाए। इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी दिलचस्प होगा। टेलीविजन मेरे करियर का एक अहम हिस्सा रहा है। मैंने आज तक जो कुछ भी सीखा है या जहां आज मैं हूं, वो सब टेलीविजन की वजह से है। मैं दर्शकों से जो रोज जुड़ता था, इस अंतराल के दौरान मैंने वो सबकुछ बहुत मिस किया। कैसे मुझे तुम मिल गए जैसे शो के साथ वापसी करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मेरा पिछला शो भी 8 साल पहले ज़ी टीवी पर ही आया था, और अब फिर यहीं से शुरुआत कर रहा हूं। यह मेरे लिएघर वापसी जैसा एहसास है।उन्होंने आगे कहा, शो की कास्ट और क्रू ने दिल खोलकर मेरा स्वागत किया। ऐसे टैलेंटेड को-स्टार्स के साथ काम करना वाकई खुशी की बात है। मैं अर्जित और सृति को पहले से जानता हूं, और यह वाकई मुझे एहसास कराता है कि दुनिया वाकई बहुत छोटी है। अपने जान-पहचान के लोगों के साथ काम करना हमेशा खास होता है। मैं दर्शकों को शुभ की कहानी दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं। यह एक जज़्बाती सफर है और मुझे यकीन है कि सभी को यह कहानी बहुत पसंद आएगी।