आज समाज डिजिटल, Entertainment News: 13 साल से लोगो का मनोरंजन कर रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी सीरियल है। इस शो से फैंस हर पल जुड़े रहना चाहते हैं। इस शो के मेंन करैक्टर जेठालाल और उनके परिवार के साथ-साथ भिड़े, डॉक्टर हाथी, टप्पू और पत्रकार पोपटलाल जैसे किरदारों को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस शो की दयाबेन बीते 3 साल से ज्यादा समय से पर्दे से गायब हैं ऐसे में फैंस दयाबेने की कमी को काफी याद भी कर रहे हैं। साथ ही फैंस उन्हें फिर से शो में देखने का इंतजार कर रहे है। इस बीच शायद फिर जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी हो सकती है।

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी की खबर की कंफर्म हो चुकी है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी वापसी कर रही हैं या कोई ओर ही उन्हें रिप्लेस कर रहा है। जेठालाल और दया बेन को साथ में अच्छी बॉन्डिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया है। को-एक्टर दिलीप जोशी ने दिशा के शो छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि, वह वापस आएंगी या नहीं, यह केवल प्रोडक्शन हाउस ही बता सकते है और मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहूंगा। लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने एक प्रोमो रिजीज किया है। इसमें एक हिंट दिया गया है कि शो में फिर से दयाबने की वापसी होने जा रही है।

किस कारण दिशा वकानी ने छोड़ा था शो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दयाबेन का रोल निभा रही दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के के चलते इस शो को छोड़ दिया था, इसके बाद से वह शो से दूर हैं। दिशा वकानी को फैंस और मेकर्स उन्हें वापस देखना चाहते हैं, लेकिन अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर दयाबेन की वापसी को लेकर की चर्चा हो रही है।

तारक मेहता पर दिशा वकानी ने बनाई अपनी छाप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ब्रेक लिए काफी समय हो गया है लेकिन दयाबेन(दिशा वकानी) ने शो में अपने किरदार की ऐसी छाप छोड़ी है कि उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं और उनका शो में इंतजार कर रहे है। दयाबेन(दिशा वकानी) के कई फैन्स कहते हैं कि उनके जैसा रोल करने वाला कोई नहीं है। बीच-बीच में कई बार खबरें आती हैं कि दिशा वापसी करने वाली हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

प्रोमों में क्या है, जिससे दयाबेन की वापसी का पता चले

Dayaben’s return confirmed video

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने एक प्रोमो रिजीज किया है। इस प्रोमों में यह देखा जा सकता है कि जेठालाल का साला सुंदर जेठालाल को खुद फोन करके बताता है कि अपनी बहन दया को अहमदाबाद से लेकर मुंबई आ रहा है। ये खबर सुनते ही जेठालाल खुश हो जाते है। प्रोमो को देखाकर पता चल रहा है कि जेठालाल, दयाबेन की वापसी पर कितना खुश हो रहे हैं। इस वीडियो की शुरूआत सुंदर लाल की आवाज से होती है।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook