पान मसाला पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफ़ी, ये थी वजह

0
529
why-did-akshay-kumar-apologize-for-being-trolled-on-pan-masala
पान मसाला पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफ़ी, ये थी वजह

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
इन दिनों बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार को पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा था। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ऐड को लेकर माफी मांगी। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा पोस्ट किया।

अक्षय ने मांगी माफी तंबाकू ऐड के लिए कहा- इससे मिला हुआ पैसा नेक काम में लगाउंगा

Akshay apologized for tobacco ad - I will use the money received from this for a noble cause
पान मसाला पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफ़ी, ये थी वजह

इस माफीनामे में अक्षय ने लिखा- मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर कर रख दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।

ये भी पढ़ें : 19 साल के शॉर्ट फिल्में एडिटर ने की KGF Chapter 2 की एडिटिंग 

अक्षय ने मांगी माफी तंबाकू ऐड के लिए कहा- इससे मिला हुआ पैसा नेक काम में लगाउंगा

अक्षय कुमार ने आगे पोस्ट करते हुए लिखा

सुपर स्टार अक्षय कुमार ने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।

बताया तंबाकू विज्ञापन को सिद्धांतों के खिलाफ

अपने कई इंटरव्यूज में अक्षय ने कहा था कि गुटखा कंपनियां से उन्हें करोड़ों के ऑफर आते हैं, पर वह उन्हें स्वीकार नहीं करते। तंबाकू विज्ञापन को अक्षय कई मौकों पर अपने सिद्धांतों के खिलाफ बता चुके हैं। इस वजह से उन्हें अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज 

ये भी पढ़ें : ‘Cop Universe’ पर रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर शेयर की

ये भी पढ़ें : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का

Connect With Us: Twitter Facebook