ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, आपस में भिड़ते नजर आए

0
917
Vikram Vedha Teaser Out

आज समाज डिजिटल, Bollywood News: ऋतिक रोशन लंबे समय बाद एक्शन ड्रामा फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक से सिल्वर स्क्रिन पर कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी दमदार रोल में दिखाई देंगे। फिलहाल विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ये टीजर काफी दमदार है। ऋतिक और सैफ अली खान फिल्म में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे। अच्छाई और बुराई इस फिल्म में आपको दो पहलू देखने को मिलेंगे जैसा की टीजर में झलक देखने को मिल रही है।

आपस में भिड़ते नजर आए सैफ-ऋतिक

टीजर के शुरुआत में ऋतिक बच्चे को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि ऋतिक रोशन की सैफ अली खान संग जमकर भिंड़त होती है। टीजर में सैफ और ऋतिक दोनों का ही एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ये टीजर काफी दमदार है। सैफ अली खान, ऋतिक को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

सैफ का दिखा दमदार अंदाज

फिल्म में जहां ऋतिक एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर के आखिर में ऋतिक सैफ अली खान के सामने सरेंडर करते नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 46 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त डायलॉग्स के साथ एक्शन का जबरदस्त डोज मिल रहा है।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सैफ और ऋतिक रोशन के अलावा इस फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।

ये भी पढ़ें :  कॉफ़ी विद करण एपिसोड 8 का ट्रेलर: कियारा आडवाणी के साथ हिट चैट शो में शामिल होंगे शाहिद कपूर

Connect With Us: Twitter Facebook