‘मुझे अभी अगर कुत्ते ने दौड़ाया तो मैं तो मर जाऊंगी और तुम सब भाग जाओगे’ Urfi’s latest Gown look

0
607
Urfi's latest Gown look
Urfi's latest Gown look

Urfi’s latest Gown look

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Urfi’s latest Gown look : अपने ड्रेसिंग सेन्स ने लोगों के होश उड़ाने वाली का लेटेस्ट लुक एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है। उर्फी के इस नए लुक को देखकर आपके मुंह से भी निकलेगा आखिर कैसे चल फिर रही हैं ये। खास बात है कि इस ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक चीज का डर भी सता रहा है।

Read Also : तेजस्वी प्रकाश ने ठुकरा दी एकता कपूर के लिए टी-सीरीज की फिल्म Tejasswi Refuse T-Series Film

 Urfi Javed Is Haunted By Fear
Urfi Javed Hot in Gresn dress

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शम में लिखा- ‘मेरा नाम चिन चिन चू। ‘

इसी गाने को गाते हुए उर्फी जावेद कैमरे के सामने आती हैं। वीडियो में आपको साफ दिखेगा कि उर्फी की ये गाउन इतनी ज्यादा टाइट है कि उनका चलना फिरना मुश्किल हो रहा है।

आइये देखिये कैसा है उर्फी का ये लेटेस्ट लुक

अपने लेटेस्ट लुक में उर्फी (Urfi Javed) क्रीम कलर की टाइट गाउन पहने नजर आईं। खास बात है कि उर्फी की ये पूरी गाउन एक डोरी के सहारे टिकी हुई है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का बन बनाया हुआ है और सटल मेकअप के साख सुर्ख रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।

कुत्ते के दौड़ाने का सता रहा डर

उर्फी (Urfi Javed) जैसे ही इस गाउन को पहनकर आती हैं तो उन्हें अचानक एक डर सताने लगता है। ये डर है कुत्ते को दौड़ाने का।

 Urfi Javed Is Haunted By Fear
Urfi Javed

दरअसल, उर्फी जैसे ही कैमरे के सामने आती हैं तो उन्हें अपने आसपास कुत्ता दिखाई देता है। इस कुर्ते को देखकर उर्फी कहती हैं- मुझे अभी अगर कुत्ते ने दौड़ाया तो मैं तो मर जाऊंगी और तुम सब भाग जाओगे। इसके बाद उर्फी कहती हैं कि लेकिन ये तो प्यारा है ये कुछ नहीं करेगा।

ड्रेस देख यूजर्स पूछ रहे मजेदार सवाल

उर्फी जावेद की इस नई ड्रेस को देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘डिजाइनर कौन है आपका।’ वही दूसरे यूजर ने लिखा- ‘समझ नहीं आ रहा कि कैसे वॉक कर रही हो।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या है।’

Urfi’s latest Gown look

Read Also : जैकेट में चेहरा छिपाकर थियेटर पहुंचे शिल्पा शेट्टी के पति लोग बोले ‘ये तो चेहरा दिखाने के लायक न रहे’ Raj Kundra Trolled For His Look

Read Also : Bahubali 3 को लेकर छिड़ी चर्चा पर खुद निर्देशक राजामौली ने तोड़ी चुप्पी

Connect With Us : Twitter Facebook