रणबीर कपूर की एक और फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’100 करोड़ के क्लब में शामिल, जानिए अब तक कितनी हो चुकी कमाई

0
401
Tu Jhoothi Main Makkaar Total Collection

आज समाज डिजिटल, Tu Jhoothi Main Makkaar Total Collection : ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर की एक और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। लव रंजन (Luv Ranjan) के डायरेक्शन में फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रणबीर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के इस फिल्म ने इस वीकेंड में करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की।

शुक्रवार के कलेक्शन के मुकाबले इस वीकेंड में लगभग 100 फीसदी कमाई में इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के बाद 11 दिन तक फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर 102.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं आज रविवार को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो पहली बार रणबीर और श्रद्धा ने स्क्रीन शेयर किया था। दोनों की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। उनके अलावा इस फिल्म से अनुभव बस्सी (Anubhav Bassi) ने डेब्यू किया है और उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया। बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी फिल्म में लीड रोल्स में थे।

पठान ने भी की रिकार्डतोड़ कमाई

बता दें कि तू झूठा मैं मक्कार’ से पहले शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) की रिकार्डतोड़ कमाई बॉलीवुड के लिए राहत बनकर आई थी। उधर, बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) जैसी फिल्में बुरी तरह पिट गईं।

 दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया

होली पर रिलीज़ हुई ‘तू झूठा मैं मक्कार’ यानी टीजेएमएम को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, लंबे समय से दर्शकों को कोई हिंदी भाषी रोमैंटिक और कॉमेडी फिल्म नहीं देखने को मिली थी। लेकि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म की रोमांस-कॉमेडी और सॉन्ग ने दर्शकों को काफी हद तक सिनेमाघरों तक खींच लाई।

रणबीर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के आने के बाद दर्शक सिनेमाघरों में एन्ज्वॉय करते नजर आए। फिल्म के गाने को ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बनी। हालांकि इस रविवार के दिन ‘तू झूठा मैं मक्कार’की चुनौती और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

ये भी पढ़ें :  Zwigato Box Office Collection : कपिल शर्मा की फिल्म दूसरे दिन भी नहीं खींच पाई दर्शकों को अपनी ओर, इतने लाख का हुआ कलेक्शन

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook
Ranbir Kapoor,Shraddha kapoor,Luv Ranjan, Ranbir Shraddha Film, Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection, Tu Jhoothi Main Makkaar box office, Tu Jhoothi Main Makkaar, TJMM box office collection, Ranbir Kapoor’s Tu Jhoothi Main Makkaar, Shraddha Kapoor, Luv Ranjan, Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor’s Tu Jhoothi Main Makkaar, Luv Ranjan’s Tu Jhoothi Main Makkaar, Tu Jhoothi Main Makkaar