फिल्म के लिए प्रधानमंत्री से काफी सराहना मिली The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

0
838
The Kashmir Files Collection
The Kashmir Files Collection

The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

The Kashmir Files Team Meets Pm Modi: बॉलीवुड निर्देशक विवेक रंजन (vivek agnihotri) की मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं हाल ही में द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने शनिवार को पीएम मोदी (Pm Modi) से मुलाकात की। बता दें कि मुलाकात में टीम को अपनी फिल्म के लिए प्रधानमंत्री से काफी सराहना मिली।

Read Also : नोरा फतेही ने अपने यूनीक डांस स्टाइल से फैंस को बनाया दीवाना Nora Fatehi Unique Dance Style

ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

The Kashmir Files Team Meets Pm Modi
The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। अग्रवाल के साथ अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद थीं। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द बनाई गई है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर हैंडल पर लिखा

अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए c- हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। इस मुलाकात की एक बार इसे और खास बनाती है कि द कश्मीर फाइल्स के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी तारीफ की। हम कभी भी किसी फिल्म के निर्माण के लिए इतने गौरवान्वित नहीं हुए। धन्यवाद मोदी जी।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक अग्रवाल के ट्वीट रीट्वीट किया

The Kashmir Files Team Meets Pm Modi
The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक अग्रवाल के ट्वीट को रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा- मुझे आपके लिए बहुत खुशी हो रही है। अभिषेक आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में The Kashmir Files की संयुक्त राज्य अमेरिका में स्क्रीनिंग ने दुनिया के बदलते मूड को साबित कर दिया। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और पहले दिन 3.55 करोड़ का कारोबार किया था।

The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

Read Also : वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद अपनी पहली बार आई सामने Divya Agarwal

Read Also : चिरंजीवी की अगली फिल्म के लिए चार्ज किये कितने करोड़ Shruti Haasan Fees For Upcoming Film

Connect With Us : Twitter Facebook