‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए

0
950
‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए
‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ को रिलीज हुए 9 साल हो चुके हैं। 26 अप्रैल 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। इस फिल्म के गाने इतने मधुर हैं कि आज भी वे संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।

‘सुन रहा है ना तू’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘तुम्ही हो’, ‘हम मर जाएंगे’ सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं। इस फिल्म में आरोही नामक किरदार निभा श्रद्धा ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी दमदार अदाकारी का परिचय दिया था। इस फिल्म के बाद से श्रद्धा की जिंदगी बदल गई, ये खुद एक्ट्रेस ने बताया और असीम प्यार के लिए दर्शकों और डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया है।

9 years of 'Aashiqui 2'
9 years of ‘Aashiqui 2’

पिंकविला से ‘आशिकी 2’ के 9 साल पूरे होने पर बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि ‘आरोही मेरी जिंदगी में आई और सब कुछ बदल गया। मुझे आरोही के रुप में प्यार करने वाले सभी लोगों की मैं आभारी हूं और दिल से शुक्रिया अदा करती हूं’।

मोहित सूरी और दर्शकों को श्रद्धा कपूर ने दिया धन्यवाद

‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए
‘Aashiqui 2’ फिल्म ने बदली श्रद्धा कपूर की जिंदगी, फिल्म रिलीज हुए 9 साल हो गए

श्रद्धा कपूर ने आगे कहा कि फिल्म की रिलीज के इतने साल बाद भी लोगों को फिल्म की कहानी और गाने याद हैं, उसके बारे में बात करते हैं, ये काफी मोटिवेट करता है। मेहित सूरी सर का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि जिन्होंने मुझे ये रोल निभाने का मौका दिया। ये हमेशा मेरे साथ रहेगा’। यूं तो श्रद्धा ने फिल्मों में काम करना फिल्म ‘तीन पत्ती’ से शुरू किया था लेकिन उन्हें ‘आशिकी 2’ से पहचान मिली।

ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने शुरू की ‘सूरराई पोट्रु’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग, सूर्या शिवकुमार-अक्षय कुमार का ट्वीट

ये भी पढ़ें : ‘भूल भुलैया 2’ की एक्ट्रेस ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को बताया ‘तिखी मिर्ची’

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook