साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

0
598
Surya Bought Apartment in Mumbai

आज समाज डिजिटल, Surya Bought Apartment in Mumbai : ‘उड़ान’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सूर्या नॉर्थ बेल्ट के दर्शकों के दिलों पर भी राज कर चुके साउथ सिनेमा के मशहूर और डिमांडिंग एक्टर सूर्या ने मुम्बई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है।

बीते दिनों एक्टर को कई बार फैमिली के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। वहीं अब उनके बार-बार मुंबई आने की वजह का खुलासा हो गया है। अभिनेता ने यहां एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें वह अपनी पत्नी ज्योतिका और अपने दो बच्चों देव और दीया के साथ रहेंगे। बता दें कि एक्टर सूर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

सूर्या ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

सूर्या लंबे समय से मुंबई में घर खरीदने की योजना बना रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने यहां अपने सपनों का घर खरीद लिया है। इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या और ज्योतिका ने अपने बच्चों की खातिर मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया है। ये कपल चाहता है कि उनके बच्चे मुंबई में पढ़ें और यहां उन्होंने बच्चो का एडमिशन भी करवा लिया है।

ज्योतिका जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएगी

बता दें, ज्योतिका जल्द ही हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। लंबे समय के बाद एक बार फिर वह अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसे लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। सुनने में यह भी आया है कि एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज के लिए मोटी फीस भी ली है।

गौरतलब है कि लंबे अफेयर के बाद ज्योतिका और सूर्या ने एक-दूसरे संग शादी रचाई थी। फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ के सेट दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। ज्योतिका जहां मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं सूर्या तमिल हैं।

सूर्या के वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या आखिरी बार फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में कैमियो करते नजर आए थे। फिलहाल वो निर्देशक सरुथाई शिवा की फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। सूर्या 42 पूरी होने के बाद वो Vetri Maaran के Vaadivaasal में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा और 8GB रैम, 6000 mAH की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy A54 5G लॉन्च, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook