जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर के इस फोटोशूट ने फैंस की दिलो की धड़कनों को तेज कर दिया Shama-James pre-wedding photoshoot

0
604
Shama-James pre-wedding photoshoot
Shama-James pre-wedding photoshoot

Shama-James pre-wedding photoshoot

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Shama-James pre-wedding photoshoot : टीवी अदाकारा शमा सिकंदर अपने मंगेतर और परिवार के साथ गोवा पहुंच चुकी हैं। बीते दिन ही गोवा में शमा सिकंदर का शानदार स्वागत हुआ। शमा सिकंदर अपने मंगेतर जेम्स मिलीरन के साथ आज यानी 14 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

Read Also : वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद पहली बार आई सामने Divya Agarwal

प्री-वेडिंग फोटशूट

Shama-James pre-wedding photoshoot
Shama-James pre-wedding photoshoot

जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। शमा सिकंदर ने शादी से कुछ समय पहले शानदार प्री-वेडिंग फोटशूट करवाया है। इसी बीच शमा सिकंदर की लेटेस्ट फोटोस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शादी की घड़ी अब नजदीक

Shama-James pre-wedding photoshoot
Shama-James pre-wedding photoshoot

इस फोटोशूट में शमा सिकंदर अपने होने वाले पति जेम्स मिलीरन के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर के इस फोटोशूट से फैंस की दिलो की धड़कनों को तेज कर दिया है। शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने अपने शादी के जोड़े में प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट ये कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। शमा सिकंदर ने सोशल मीडिया पर अपने प्रीवेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी शादी की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है।

रोमांटिक अंदाज में नजर आए

Shama-James pre-wedding photoshoot
Shama-James pre-wedding photoshoot

गोवा में शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए। इस दौरान जेम्स मिलीरन ने शमा सिकंदर को किस कर लिया। फैंस भी अब तो शमा सिकंदर की शादी की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी की थीम व्हाइट होने वाली है।

Shama-James pre-wedding photoshoot

Read Also : आमिर खान ने आपने बेटी इरा खान के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया Aamir khan Birthday

Read Also : फिल्म के लिए प्रधानमंत्री से काफी सराहना मिली The Kashmir Files Team Meets Pm Modi

Connect With Us : Twitter Facebook