जैकेट में चेहरा छिपाकर थियेटर पहुंचे शिल्पा शेट्टी के पति लोग बोले ‘ये तो चेहरा दिखाने के लायक न रहे’ Raj Kundra Trolled For His Look

0
548
Raj Kundra Trolled For His Look
Raj Kundra Trolled For His Look

Raj Kundra Trolled For His Look

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Raj Kundra Trolled For His Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से एक बार फिर से राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Husband) चर्चा में आ गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा के पति राज कुंद्रा एक फिल्म देखने थिएटर पहुंचे।

Read Also : Aamir Khan Speaks About Divorce With Kiran 8 महीने बाद आमिर खान ने अपने और किरण राण के तलाक की असली वजह का किया खुलासा

Raj Kundra Trolled On Social Media

Raj Kundra with wife Shilpa Shetty 

इस दौरान राज कुंद्रा ने अपना चेहरा ढका हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राज ने ब्लैक कलर के बॉडी टाइट सूट पहना हुआ है जो कि कमर से लेकर उनके पूरे सिर को ढके हुए है। चेहरा छिपा कर फिल्म देखने पहुंचे राज कुंद्रा (Raj Kundra Trolled On Social Media) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

Raj Kundra Trolled Look

Raj Kundra Trolled On Social Media
Raj Kundra Trolled Look

राज के लिए अब कहा जा रहा है कि ‘अब चेहरा छिपा कर जाते हैं जहां जाना है।’ तो कोई कहता नजर आ रहा ‘ऐसे काम ही क्यों करते हो कि चेहरा छिपाना पड़े।’ किसी ने हंसते हुए लिखा- ‘ये तो चेहरा दिखाने के लायक न रहे’। इस तरह के कमेंट वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।

बता दें, कुछ वक्त पहले राज कुंद्रा का नाम पोर्न केस में सामने आया थाउस विवाद के बाद राज कुंद्रा लंबे वक्त के बाद अब पब्लिकली दिखे। अब जब दिखे तो उनका चेहरा ढका नजर आए जिस वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गए। जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्नग्राफी केस में हिरासत में लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा पर डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा अश्लील फिल्में बनाने का आरोप था।

Raj Kundra Trolled For His Look

Read Also : तेजस्वी प्रकाश ने ठुकरा दी एकता कपूर के लिए टी-सीरीज की फिल्म Tejasswi Refuse T-Series Film

Read Also : Bahubali 3 को लेकर छिड़ी चर्चा पर खुद निर्देशक राजामौली ने तोड़ी चुप्पी

Connect With Us : Twitter Facebook