बॉलीवुड की देसी गर्ल ने पति संग ससुराल में खेली जमकर होली Priyanka Chopra Shared Pictures

0
541
Priyanka Chopra Shared Pictures
Priyanka Chopra Shared Pictures

Priyanka Chopra Shared Pictures

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Priyanka Chopra Shared Pictures : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में अपने ससुराल में जमकर होली खेली। निक ने भी प्रियंका के गालों पर खूब गुलाल मला और मौज मस्ती की। प्रियंका ने होली की आज कई सारे वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। निक ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ रील्स साझा किए हैं जिसमें उन्हें भी होली सेलिब्रेशन का मजा लेते देखा जा सकता है। प्रियंका व निक होली खेलते हुए एक दूसरे से गले भी मिल रहे हैं। दोनों ने किस करते भी अपनी एक फोटो शेयर की है। तस्वीरों को उनके फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।

Read Also : अमिताभ बच्चन ने शेयर की होलिका दहन की तस्वीरें,नव्या भी आई नजर Amitabh Bachchan Shared Pictures

फोटो शेयर करते लिखी ये बात

निक एक फोटो में हाथों में गुलाल लेकर किसी को रंग लगाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में प्रियंका गुलाल लेकर मौज मस्ती कर रही हैं। प्रियंका ने इन फोटो को शेयर करते हुए उनकी फिल्म वक्त का गाना लिखा, ‘Do me a favor..let’s play holi’ हालांकि आगे प्रियंका ने लिखा, सॉरी… मुझे खेलनी ही पड़ी।

Priyanka Chopra Shares pics of Holi with Nick

Priyanka Chopra Shares pics of Holi with Nick Priyanka Chopra Shares pics of Holi with Nick Priyanka Chopra Shares pics of Holi with Nick Priyanka Chopra Shares pics of Holi with Nick

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ऐसे समय जब पूरी दुनिया डरा महसूस कर रही है, तब थोड़ी सी मस्ती करना भी वाकई खुदा की नेमत है। उन्होंने लिखा, सभी को हैप्पी होली। हमारी फैमिली व सभी फ्रैंड्स का धन्यवाद जिन्होंने ऐसे होली खेली जैसे देसी लोग खेलते हैं। मैं आप सबकी बहुत आभारी हूं।

प्रियंका संग दिवाली मनाते भी देखे गए हैं निक, हर भारतीय त्योहार सेलिब्रेट करते हैं

भारत में जिन त्योहारों का काफी महत्व है, निक अक्सर पत्नी प्रियंका के साथ इन त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं। इससे पहले प्रियंका संग उन्हें दिवाली मनाते भी देखा गया है। होली की जिन ताजा वीडियो और तस्वीरों निक होली सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों व वीडियो को शेयर किया है। गौरतलब है निक जोनस अमेरिका के रहने वाले हैं।

Priyanka Chopra Shared Pictures

Read Also : कपिल शर्मा ने लिया डिलीवरी बॉय का लुक, फैन्स बोले- पाजी को मिल गई पार्ट टाइम जॉब? Kapil Sharma Delivery Boy Look

Read Also : तनुश्री दत्ता ने फिल्मों से दूरी बनाकर धर्म की तरफ किया रुख Tanushree Dutta Birthday

Connect With Us : Twitter Facebook