इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

0
1167
Priyanka Chahar Chowdhary

आज समाज डिजिटल, Priyanka Chahar Chowdhary : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इन दिनों खूब चर्चा में है। सबसे पहले 3 फीट के अब्दू रोजिक सुर्खियों में आए थे, इनके बाद साजिद खान, अर्चना गौतम और अब एक और कंटेस्टेंट सुर्खियों में है। हो भी क्यों न, आखिर बिग बॉस के घर में हर रोज नया बखेड़ा जो खड़ा होता है।

सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स बनकर जो सामने आ रहा है, वह हैं अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे। वहीं आजकल ऑडियन्स प्रियंका को काफी पसंद कर रही है। वह  जिस तरह घर के मुद्दों पर अपनी राय खुलकर मजबूती से रखती हैं, उनका बेबाकपन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस प्रियंका चौहर चौधरी का असली नाम क्या है? वह एक्ट्रेस बनने से पहले क्या करती थीं? (who is Priyanka Chahar Choudhary)

Big Boss Contestant

इंडस्ट्री में प्रियंका चाहर चौधरी की जर्नी बहुत आसान नहीं रही। इसमें कदम रखने से पहले प्रियंका इवेंट्स होस्ट करती थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा बनीं। 

bigg boss 16

प्रियंका चौधरी वेब सीरीज भी कर चुकी हैं। वह उल्लू एप की वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में नजर आई थीं। यह एक इरॉटिक कॉमेडी वेब सीरीज थी। (Priyanka Chahar Chowdhary photos)

जयपुर की रहने वालीं प्रियंका चाहर चौधरी बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और ‘कैंडी ट्विस्ट’ जैसी फिल्में कीं। (Priyanka Chahar Chowdhary photos)

प्रियंका को टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ से पहचान मिली थी। इसी सीरियल में ही प्रियंकी अंकित गुप्ता से मिली थी। दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन रियलिटी शो में दोनों के बीच बहसबाजी देखी गई है। 

प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो उनके 1.5 मिलियन यानी 15 लाख फॉलोअर्स हैं. रियल लाइफ में प्रियंका बेहद ही ग्लैमरस भी हैं। (Priyanka Chahar Chowdhary photos)

प्रियंका चौधरी का असली नाम परी चौधरी है। लेकिन न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैंने परी नाम से काफी नाम कमा लिया है, पर कभी-कभी लगता है कि क्या पता किस्मत में और भी कुछ अच्छा हो। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे करियर में कुछ और अच्छा होगा।’ 

who is Priyanka Chahar Choudhary

प्रियंका चौधरी की दिली ख्वाहिश थी कि उन्हें ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर वाला रोल करने को मिले। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। प्रियंका फिल्म ‘हाइवे’ में आलिया भट्ट वाला रोल भी करना चाहती थीं।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook