Pathaan Collection Update: शाहरुख की ‘पठान’ ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई, 162 करोड़ के पार पहुंचा कुल कलेक्शन

0
506
Pathaan Collection Update
शाहरुख की पठान ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई, 162 करोड़ के पार पहुंचा कुल कलेक्शन

आज समाज डिजिटल, मुंबई,(Pathaan Collection Update): शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और दूसरे दिन तो कमाई के मामले में इसने कई सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

दूसरे दिन का कलेक्शन 70 करोड़ से ऊपर

23.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए दूसरे दिन पठान ने 70 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया। वहीं दुनियाभर में तो ये आंकड़ा 130 करोड़ के पार पहुंच गया। सैकनिलक डॉट कॉम के मुताबिक तीसरे दिन यानी कल भी पठान का पूरा जोर चला और फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 34.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 162 करोड़ के पार पहुंच गया है।

हिंदी बेल्ट में 27.91 फीसदी की आक्यूपेंसी दर्ज

27 जनवरी को केवल हिंदी बेल्ट में 27.91 फीसदी की आॅक्यूपेंसी दर्ज की गई थी। कल यानी तीसरे दिन भी सबसे ज्यादा दर्शक नाइट शो में देखे गए। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। और पहले ही बॉक्स आॅफिस पर 57 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था।

पांच दिन में पार कर सकती है इतने करोड़ का आंकड़ा

फिल्म का धांसू कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू बॉक्स आॅफिस पर यह पांच दिन में 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। आज भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं ऐसे में दुनियाभर में फिल्म पहले वीकेंड में ही 400 करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद है।

10 पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, लागत निकाली

बता दें कि पठान रिलीज के तीसरे दिन ही 10 पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 260 के आसपास का है और ऐसे में तीन दिन में ही फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है।

यह भी पढ़ें –  बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की इजाजत

यह भी पढ़ें – Pathaan First Day Collection: शाहरुख की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर ही इतनी कमाई कर रचा इतिहास, कश्मीर में भी तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड

Connect With Us: Twitter Facebook