नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से खुब वायरल हो रहे हैं। दोनों की शादी की खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में थीं। हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इस टॉपिक पर खुलकर बात नहीं की। अब आदित्य ने शादी को लेकर बयान दिया है। आदित्य ने कहा, मैं अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लूंगा तो खुद इसकी अनाउंसमेंट करूंगा। इसके साथ ही आदित्य ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी वायरल हो रहा है वो सब गलत है। ये सब सिर्फ एक रिएलिटी शो की टीआरपी के लिए किया गया। शो के मेकर्स ने हमसे जो करने को कहा, हमने वो सब किया। लेकिन वो सब मजाक में था।’