आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

0
1298
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का 'मैं की करां ?' सांग रिलीज
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का 'मैं की करां ?' सांग रिलीज

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का पहले प्यार की याद दिलाने वाले गाने को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का मोस्ट अवेटेड गाना ‘मैं कि करां’ रिलीज हो गया है। इस गाने ने पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी। आप इस गाने को रेड एफएम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी सुन सकते हैं।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पिछले कई समय से लगातार चर्चाओं में बनी हुए थी। आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन करने का नया अंदाज शुरू कर दिया है। इस फिल्म की कहानियों और गानों का बैक टू बैक पॉडकास्ट कर रहे हैं।

‘मैं कि करां ?’ गाने का पोस्टर 

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का 'मैं की करां ?' सांग रिलीज
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

Aamir Khan Productions ने इस गाने के साथ जो पोस्टर शेयर किया है वह भी काफी touching है। पोस्टर में पीछे से एक छोटी लड़की और छोटे लड़के की फोटो है। दोनों एक दूसरे के हाथो में हाथ थामे हुए जा रहे हैं, लेकिन लड़के के पैर में कैलिपर है। इस पोस्टर को शेयर कर आमिर खान प्रोडक्शन्स ने कैप्शन में लिखा है ‘हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के गाने मैं कि करां के गाने के लिए थैंक यू सोनू, प्रीतम, अमिताभ’।

पहले प्यार की यादों में खो जाइए

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का 'मैं की करां ?' सांग रिलीज
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

इस गाने को रिलीज करने से पहले Aamir Khan Productions ने सोनू निगम ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। आमिर अपनी फिल्म के गानों को रेड एफएम पर रिलीज कर रहे हैं।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ कब होगी रिलीज

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का 'मैं की करां ?' सांग रिलीज
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

‘लाल सिंह चड्ढा’ का फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं। आमिर की ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आमिर खान,किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने बनाया है। फिलहाल गाना सुनिए और पहले प्यार की यादों में खो जाइए।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook