अकबर-बीरबल : बादशाह का गुस्सा King’s Anger

0
613
King's Anger
King's Anger

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
King’s Anger: बादशाह अकबर बेगम से किसी बात को लेकर नाराज हो गए। नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्हें बेगम को मायके जाने को कह दिया। बेगम ने सोचा कि शायद बादशाह ने गुस्से में कहा है, इसलिए वह मायके नहीं गईं। जब बादशाह ने देखा कि बेगम अभी तक मायके नहीं गई हैं तो उन्होंने गुस्से में कहा—”तुम अभी तक यहीं हो, गई नहीं, सुबह होते ही मायके चली जाना वरना अच्छा न होगा। तुम चाहो तो अपनी मनपसंद चीज साथ ले जा सकती हो।

King's Anger

बेगम सिसक कर चली गई, उसने बीरबल को बुलाया। बीरबल बेगम के पास आये और बेगम ने बादशाह की नाराजगी के बारे में बताया और उनके हुक्म को भी बता दिया ।

बेगम साहिबा अगर बादशाह ने हुक्म दिया है तो जाना ही पड़ेगा और अपनी मनपसंद चीज ले जाने के बारे में जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करें, बादशाह की नाराजगी भी दूर हो जाएगी।

अकबर बीरबल : तोता न खाता है न पीता है The Parrot Neither Eats Nor Drinks

बेगम ने बीरबल से कहे अनुसार बादशाह को रात में नींद की दवा दे दी और उन्हें नींद में ही पालकी में डालकर अपने साथ मायके ले आई और शयनकक्ष में सुला दिया। जब बादशाह की नींद खुली तो हैरान हो गए, पुकारा—”कोई है ?

Read Also : अकबर बीरबल : रेत और चीनी Akbar Birbal: Sand and Sugar

उनकी बेगम साहिबा उपस्थित हुईं। बेगम को वहां देखकर वे समझ गए कि वे ससुराल में हैं। उन्होंने गुस्से से पूछा तुम हमें भी यहां ले आई, इतनी बड़ी गुस्ताखी कर डाली …।

“मेरे सरताज, आपने ही तो कहा था कि अपनी मनपसंद चीज ले जाना…इसलिए आपको ले आई।
यह सुनकर बादशाह का गुस्सा जाता रहा और मुस्कराकर बोले—”जरूर तुम्हें यह उपाय बीरबल ने ही बताया होग।
बेगम ने हामी भरते हुए सिर हिला दिया।

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

Connect With Us : Twitter Facebook