अभिनेता फिल्म की ‘गुड बाय’ का गाना ‘जय काल महाकाल’ रिलीज

0
1074
Jaikal Mahakal song release from film Goodbye

आज समाज डिजिटल, Entertainment News :

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। वह एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने वाले हैं। अभिनेता फिल्म ‘गुड बाय’ में नजर आएंगे, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। वहीं अब फिल्म का गाना ‘जय कल महाकाल’ रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर हिट हो गया।

सोशल मीडिया पर छाया गाना

ये गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने में लोगों की भावनाओं को दिखाया गया है। गाने को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चारो तरफ गूंज रही है #Jaikal Mahakal की धुन! इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। गाने ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है।

रश्मिका मंदाना कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू

इसका ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म देखने का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है। इतना ही नहीं, यह पहली बार है जब अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बता दें कि ‘गुड बाय’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है और रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख की ‘प्लान ए प्लान बी’ ट्रेलर आउट

ये भी पढ़ें : विकास कार्यों में ढील नहीं होगी बर्दाश्त, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई

Connect With Us: Twitter Facebook