बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की इजाजत

0
512
Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की इजाजत

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Jacqueline Fernandez): बालीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की अदालत ने विदेश जाने की इजाजत दे दी है। एक्ट्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। गौरतलब है कि उन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप लगे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले की जांच कर रहा है। ईडी कई बार एक्ट्रेस से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

27 से 30 जनवरी तक दुबई में है कार्यक्रम

जैकलीन ने बीते बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवदेन दायर किया था, जिस पर आज सुनवाई हुई। जैकलीन फर्नांडीज ने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी थी।

पिछले साल दिसंबर में भी मांगी थी अनुमति

बीते वर्ष दिसंबर में भी जैकलीन ने अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन, फिर एक्ट्रेस ने विदेश जाने की अनुमति की अपनी याचिका वापस ले ली थी। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देते हुए ये आदेश भी दिया है कि विदेश यात्रा के दौरान जैकलीन जहां रहेंगी उन्हें उसकी जानकारी देनी होगी।

ईडी जवाब दाखिल करने के लिए मांगा था समय

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अदालत ने जैकलीन द्वारा दायर आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया था। आज मामले की सुनवाई होनी थी, जिसमें कोर्ट ने एक्ट्रेस को बड़ी राहत दी है।

यह भी पढ़ें – Pathaan First Day Collection: शाहरुख की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर ही इतनी कमाई कर रचा इतिहास, कश्मीर में भी तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड

Connect With Us: Twitter Facebook