Hollywood Movie ‘Avatar 2’ : सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी ‘अवतार 2’ , ‘दृश्यम 2’ पर पड़ेगी भारी, एडवांस में बिके 17 करोड़ टिकट

0
798
Hollywood Movie 'Avatar 2' 
सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी 'अवतार 2' , 'दृश्यम 2' पर पड़ेगी भारी, एडवांस में बिके 17 करोड़ टिकट
  • फिल्म की लागत दो हजार करोड़ रुपए 

आज समाज डिजिटल, (Hollywood Movie ‘Avatar 2’): हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार: द वे आफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। साल 2009 में आई अवतार के 13 साल के बाद इस फिल्म का यह दूसरा पार्ट है। दो हजार करोड़ में यह फिल्म बनी है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सीधी टक्कर बॉक्स आॅफिस पर पिछले चार सप्ताह से धमाल मचा रही अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ से होने वाली है।

गुरुवार शाम तक हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़ें

‘दृश्यम 2’ का कलेक्शन अब तक बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन अब उम्मीद है कि ‘अवतार 2’ का इसकी कमाई पर खासा असर पड़ेगा। ‘अवतार 2’ को देखने के लिए लोगों में इतनी उत्सुकता है कि इसके रिलीज होने से पहले ही देश भर में लगभग 17 करोड़ रुपए की टिकटें अलग-अलग भाषाओं व अलग-अलग संस्करणों की बिक चुकी हैं। गुरुवार शाम तक के ये एडवांस बुकिंग आंकड़ें हैं।

वीकेंड पर ही 175 मिलियन डॉलर तक कमाई का अनुमान

फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान है कि ये फिल्म दुनियाभर में 52000 से ज्यादा स्क्रीन्स के साथ वीकेंड पर ही 150 मिलियन से 175 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर सकती है। भारत में इस फिल्म को 3900 से 4100 स्क्रीन में रिलीज किया गया है। अवतार 2 को दक्षिण भारत के मार्केट में अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।

जेम्स कैमरून को सपने में आया था फिल्म बनाने का आडडिया

फिल्म को ग्रैंड स्केल परबनाने का आइडिया जेम्स कैमरून को एक सपने से आया था। ये सपना किसी और नहीं, बल्कि उनकी मां शर्ली कैमरून को आया था। शर्ली कैमरून ने सपने में 12 फीट लंबी एक लड़की को देखा है, जोकि नीले रंग की है। शर्ली कैमरून ने तो अपने सपने को महज एक कहानी की तरह जेम्स कैमरून को बताया था।

फिल्म में एक ग्रह की कहानी

जेम्स कैमरून को मां के सपने को सुनकर एक ऐसी फिल्म बनाने का आइडिया आया, जो एक ग्रह की कहानी है और वहां 10 से 12 फीट ऊंचे और नीले रंग के लोग रहते हैं, जिसकी शक्ल और सूरत बिलकुल ही अलग है। दिलचस्प यह है कि जेम्स कैमरून को ये फिल्म बनाने का आइडिया उस समय आया था, जब उन्होंने लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर फिल्म ‘टाइटैनिक’ को बनाने के बारे में सोचा भी नहीं था।

टाइटैनिक के बाद जेम्स कैमरून ने 3 वर्ष अवतार पर किया काम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेम्स कैमरून ने 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक बनाई और उसके बाद उन्होंने तीन साल तक अवतार पर काम किया। टाइटैनिक को सिर्फ थिएटर में आॅडियंस ही नहीं मिली, बल्कि बॉक्स आॅफिस पर भी एक बड़ी सफलता मिली। उस समय पर टाइटैनिक ने डोमेस्टिक बॉक्स आॅफिस पर 2460 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 8726 करोड़ कमाया था।

‘अवतार’ पार्ट-1 ने तोड़ा था टाइटैनिक का रिकॉर्ड

टाइटैनिक की सफलता को देखने के बाद हर किसी को यही लगा था कि कोई भी फिल्म लियोनार्डो डिकैप्रियो की इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। हालांकि ये गलत साबित हुआ और साला 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की ही दूसरी फिल्म ‘अवतार’ ने टाइटैनिक का रिकॉर्ड ब्रेक किया। इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर में 18957 करोड़ के आसपास की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें :  Controversy Over Besharam Rang : शाहरुख व दीपिका की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में बोल्ड सीन पर विवाद

Connect With Us: Twitter Facebook