Harnaz Sandhu Spotted At Airport

0
524
Harnaz Sandhu Spotted At Airport

Harnaz Sandhu Spotted At Airport

आज समाज डिजिटल, मुंबई
हरनाज कौर संधू पंजाब की रहने वाली एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स वर्ष 2021 का खिताब जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद पूरा देश झूम उठा था और लोगों ने हरनाज को खूब ढेरों आशीर्वाद भी दिए थे। हरनाज कौर संधू के पहले मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में जीता था।

हरनाज कौर संधू वर्तमान समय में मात्र 21 वर्ष की है। ऐसा कहा जा रहा है कि हरनाज कौर संधू ने अपने जन्म से ही मिस यूनिवर्स बनने का तय कर लिया था। हरनाज कौर सिद्धू पंजाब की रहने वाली एक बहुत ही गॉर्जियस लेडी है। हरनाज कौर संधू एक मॉडल होने के साथ-साथ एक विद्यार्थी भी है।

क्योंकि वर्तमान समय में यह M.A. की पढ़ाई कर रही है। इतना ही नहीं हरनाज कौर संधू ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक्ट्रेस के रूप में काम भी किया है। कई पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर भी इस अभिनेत्री ने काम किया है और इनकी कई फिल्में सुपरहिट भी रही है। हरनाज कौर संधू को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook