तेनाली रामा: सबसे बड़ा जादूगर Greatest Magician

जादूगर बोला जो तुम बंद आँखों से करोगे अगर मै खुली आँखों से भी नहीं कर सका तो मै तुम्हारा गुलाम बन जाऊंगा तेनाली ने अपनी आँखे बंद की और लाल मिर्च के पाउडर को अपनी आँखों के ऊपर डाल दिया।

0
827
Greatest Magician

आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Greatest Magician : एक बार राजा कृष्णदेव राय के दरबार में एक जादूगर आया। उसने कहा कि वह देश-विदेश में जादू दिखा चूका का है और उसको बहुत इनाम मिले है। राजा के कहने पर अपना जादू दिखाना शुरू किया। उसने कहा की यह जादू एक प्रकार की हाथों की सफाई होता है। अगर किसी की नज़रे तेज़ हो तो वह इसको पकड़ भी सकता है। उसने कबूतर के ऊपर लाल कपड़ा डालकर उसको अंडे में बदल दिया। वह बोला कि किसी ने देखा मैंने कैसे कबूतर को अंडे में बदल दिया। किसी को मेरे हाथ की सफाई का पता लगा मैंने यह कैसे किया। (Greatest Magician)

Greatest Magician

जादू के खेल में बुद्धिमानी काम नहीं आएगी

क्या यहाँ दरबार में सभी लोगों की आँखे कमजोर है। उसने उस अंडे के ऊपर लाल कपड़ा डाला और उसको सोने के सिक्के में बदल दिया। उसने सभी लोगों से पूछा किसी को मेरे हाथ की सफाई नज़र आयी। उसने तेनाली रमन को कहा की तुम तो बहुत बुद्धिमान हो। लेकिन इस जादू के खेल में बुद्धिमानी काम नहीं आएगी। तुमको तेज़ नज़रो से इसको पकड़ना होगा। फिर उस जादूगर ने कहा की ध्यान से देखना कैसे मै इस सोने के सिक्के को हवा में गायब करता हूँ।

Read Also : अकबर-बीरबल : आधा इनाम Half Reward

तुम भी मेरा जादू नहीं पकड़ सके

उसने सोने के सिक्के को ऊपर फेंका और वह गायब हो गया जिससे सभी दरबार के लोग हैरान रह गए। उसने तेनाली रमन को कहा कि तुम्हारी आँखे भी कमजोर है। तुम भी मेरा जादू नहीं पकड़ सके। वह दरबार में मौजूद लोगों को कहने लगा की कोई ऐसा व्यक्ति है जो मेरे जैसा कुछ करके दिखा सकें। उसके घमंड को देखते हुए तेनाली रमन ने कहा की मै जो बंद आँखों से कर सकता हूँ। (Greatest Magician) 

Read Also : हनुमान जयंती ऐसें करें पूजा Hanuman Jayanti

Read Also : अकबर-बीरबल : मुर्गी पहले आई या अंडा? Chicken Came First Or Egg?

Greatest Magician

Greatest Magician : उसकी बात सुनकर जादूगर बोला जो तुम बंद आँखों से करोगे अगर मै खुली आँखों से भी नहीं कर सका तो मै तुम्हारा गुलाम बन जाऊंगा। यदि मैंने वह कर लिया तो तुम मेरे गुलाम बन जाओगे। जब यह बात तय हो गयी तो तेनाली रमन के कहने पर एक सैनिक लाल मिर्च का पाउडर लेकर आया।
Greatest Magician : तेनाली ने अपनी आँखे बंद की और लाल मिर्च के पाउडर को अपनी आँखों के ऊपर डाल दिया। उसके बाद अपनी आंखे खोल ली। यह देखकर जादूगर ने सोचा अब तो मै फ़स गया हूँ। अगर मैंने मिर्च का पाउडर अपनी आँखों में डाला तो मेरी आँखे फुट जाएँगी।

Read Also : अकबर-बीरबल: जादुई गधे की कहानी Story Of Magic Donkey
Greatest Magician : अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे तेनाली रमन का गुलाम बनना पड़ेगा। उसने तेनाली रमन से माफ़ी मांगी की आप बहुत बुद्धिमान है मै आपकी गुलामी को स्वीकार करता हूँ। तेनाली रमन ने कहा कि मै तुम्हे गुलाम नहीं बनाना चाहता। मै चाहता हूँ कि तुम अपना घमंड छोड़ कर जादू का खेल दिखाओ और सभी लोगों की इज्जत करो। जादूगर ने कहा कि आगे से वह ऐसा ही करेगा। इसके बाद वह चला गया। राजा ने तेनाली रमन से कहा मैंने तुमसे बड़ा जादूगर नहीं देखा जिसने घमंडी जादूगर को कुछ देर के अंदर ठीक कर दिया। इसके बाद सब दरबारी हॅसने लगे।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook