Film Pathaan: विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख-दीपिका की ‘पठान’

0
694
Film Pathaan
विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख व दीपिका की फिल्म 'पठान'

आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Film Pathaan ): विवादों के बावजूद बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ सूर्खियां बटोरने के साथ ही किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार रिलीज होने से पहले ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक गए हैं।

बता दें अगले महीने 25 जनवरी ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, पर इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को ग्लोबल ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो के 00 करोड़ रुपए में रिजर्व किए जाने की खबरें जरूर सामने आई हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘पठान’ मार्च के अंत या अप्रैल के शुरुआत में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है।

फिल्म के संगीत ‘बेशरम रंग’ पर इसलिए हुआ है विवाद

Film Pathaan
फिल्म के संगीत ‘बेशरम रंग’ पर इसलिए हुआ है विवाद

‘पठान’ फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गान में दीपिका की बिकिनी को लेकर विवाद चल रहा है। कई संगठनों ने फिल्म से विवादित सीन हटाने तक इसके रिलीज न होने देने की धमकी दी है। दरअसल दीपिका ने शाहरुख के साथ उक्त गाने की शूटिंग के दौरान भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिस पर नेताओं से लेकर संत समाज सहित भी गुस्से में है।

विरोध के साथ समर्थन भी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

Film Pathaan
विरोध के साथ समर्थन भी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

राजनेता व संत समाज का कहना है कि पठान के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। नाराज लोग ‘पठान’ को बॉयकॉट करने की मांग तक कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ इसके समर्थन में भी आए हैं। फैंस पठान’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

250 करोड़ के बड़े बजट में बनी है फिल्म

Film Pathaan
250 करोड़ के बड़े बजट में बनी है फिल्म

‘पठान’ 250 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इससे पहले बॉलीवुड की जिन फिल्मों पर विवाद हुए हैं, उन्होंने बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अब देखना यह होगा की ‘पठान’ को इस विवाद का कितना फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें –  Controversy Over Besharam Rang : शाहरुख व दीपिका की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में बोल्ड सीन पर विवाद

Connect With Us: Twitter Facebook