‘तारे जमीं पर’ दिखने वाली और मशहूर सेलिब्रिटी पेंटर रहीं ललिता लाजमी का 90 साल में निधन

0
538
Famous Painter Lalita Lajmi
‘तारे जमीं पर’ दिखने वाली और मशहूर पेंटर रहीं ललिता लाजमी का निधन

आज समाज डिजिटल, (Famous Painter Lalita Lajmi): मशहूर दिवंगत अभिनेता और लेखक गुरुदत्त की बहन व जानी-मानी पेंटर-एक्ट्रेस ललिता लाजमी का निधन हो गया है। वह 90 साल की थीं। जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने सोशल कहा है कि ‘कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है।

ललिता की क्लासिकल डांस में थी बहुत रुचि

निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने अपने पोस्ट में लिखा, ललिता खुद से प्रेरित कलाकार थी, जिसकी शानदार छाप उनकी मशहूर कलाकृति डांस आफ लाइफ एंड डेथ में देखने को मिलती है। शुरू से ही उनकी रुचि क्लासिकल डांस में बहुत ज्यादा थी। उन्होंने बहुत काम किया और बहुत अच्छा जीवन भी जिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

आमिर खान की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस

ललिता लाजमी एक सेलिब्रिटी पेंटर थी और आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में उन्होंने काम किया था। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस था। सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर ललिता लाजमी के निधन पर दुख जताने वालों का तांता लग गया। एक फैन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, वह बहुत ही अच्छी महिला थी और संवेदनशील अभिनेत्री थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

फिल्म में  रोल छोटा था, लेकिन काफी खास था

यह फिल्म 2007 में आई थी और इसमें ईशान नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, जिसकी पढ़ाई में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। आमिर खान ने इसमें टीचर की भूमिका निभाई थी, वहीं इस फिल्म के एक आखिरी सीन में ललिता लाजमी भी नजर आईं थीं। फिल्म में स्कूल में हुए ड्राइंग कम्पटीशन में वो गेस्ट की भूमिका में दिखी थीं। फिल्म में उनका ये रोल छोटा सा था, लेकिन काफी खास था।

आज भी गुरु दत्त की मौत की गुत्थी अनसुलझी

गुरु दत्त की 10 अक्टूबर 1964 में मौत हो गई थी। मुंबई के पेडर रोड स्थित घर में उनका शव मिला था। बताया जाता है कि गुरु दत्त की मौत अधिक शराब पीने और नींद की गोलियां खाने की वजह से हुई थी, लेकिन आज भी गुरु दत्त की मौत की गुत्थी अनसुलझी ही है। ललिता लाजमी उन्हें बचा नहीं सकीं, इसका उन्हें ताउम्र पछतावा रहा।

यह भी पढ़ें – हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

Connect With Us: Twitter Facebook