Editor of KGF Chapter 2
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Editor of KGF Chapter 2 : 19 साल के शॉर्ट फिल्में एडिटर ने की KGF Chapter 2 की एडिटिंग। इस एडिटर का नाम उज्जवल कुलकर्णी है, जो की शॉर्ट फिल्में एडिट करते हैं। जब प्रशांत नील को उज्ज्वल के काम के बारे में पता चला तो वह उनके काम से काफी इंप्रेस हुए और फिर उन्होंने KGF Chapter 2 बिग बजट फिल्म से जुड़ा एक अहम फैसला लेते हुए उज्ज्वल कुलकर्णी को एडिटिंग का जिम्मेदारी सौंप दी।
सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नाम लगातार फैंस की जुबां पर बना हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त धूम मचाई हुई है। चार सालों के लंबे इंतजार के बाद यश की इस फिल्म को देखकर फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे एक से ज्यादा बार देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं।
रॉकी भाई का केजीएफ पर राज और अधीरा से उसकी टक्कर दर्शकों को खूब लुभा रही है। इस बीच अब केजीएफ चैप्टर 2 के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है। केजीएफ 2 को यूं तो कई बढ़िया आर्टिस्ट्स ने मिलकर बनाया है, लेकिन इसे एडिट करने वाला शख्स बेहद यंग और टैलेंट है।
केजीएफ चैप्टर 2 के एडिटिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो फैंस को फिल्म की क्रिस्प और शार्प एडिटिंग काफी पसंद आ रही है। अगर, आपको भी फिल्म की एडिटिंग पसंद आई है तो बता देते हैं कि इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म को उज्जवल कुलकर्णी नाम के लड़के ने एडिट किया है।
हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी फिल्म की इतनी बढ़िया एडिटिंग करने वाले उज्जवल कुलकर्णी अभी सिर्फ 19 साल के हैं। उज्जवल के लिए यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसमें उन्होंने काम किया और उनकी मेहनत देखने लायक है।
उज्जवल कुलकर्णी इससे पहले शॉर्ट फिल्मों और यूट्यूब पर फैन मेड मूवीज को एडिट किया करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर प्रशांत नील ने केजीएफ चैप्टर 2 को पूरी तरह से शूट किया था। इसके बाद उज्जवल ने अपने एडिटिंग स्किल्स को दिखाते हुए इसका ट्रेलर बनाया और प्रशांत को दिखाया था।
उज्जवल के काम से प्रशांत नील इतने इम्प्रेस हो गए थे कि उन्होंने अपनी पूरी फिल्म को उन्हें एडिट करने का मौका दे डाला। ऐसे में उज्जवल कुलकर्णी ने इस मौके को दोनों हाथों से अपनाया और अपना बेस्ट काम करके दिखाया। उज्जवल के टैलेंट ने साबित कर दिया है कि वह क्रेडिट के साथ-साथ और बढ़िया प्रोजेक्ट्स पाने के हकदार है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो केजीएफ चैप्टर 2, दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। इस फिल्म की कमाई काफी बढ़िया हो रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में यश और संजय दत्त के बीच टक्कर देखने को मिली है। इनके अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन जैसे स्टार्स केजीएफ 2 का हिस्सा हैं। ये संजय दत्त की पहली तेलुगू फिल्म है।
Editor of KGF Chapter 2
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review