एक्ट्रेस दिशा पटानी का इस डैशिंग मैन पर आया दिल, फोटोज में जानिए कौन है ये फिटनेस मैन

0
1075
Disha Patani and Alexander Alex

आज समाज डिजिटल, Disha Patani and Alexander Alex : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक ऐसी अदाकारा हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं। खासतौर पर टाइगर श्राफ के साथ ब्रेकअप के बाद। इसकी वजह है टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के जस्ट बाद उनका नया रिलेशनशिप। 

जी हां, इन दिनों दिशा को एक हैंडसम हंक संग अक्सर स्पॉट किया जाता है। दिशा के साथ पहले सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही नजर आते थे। लेकिन अब टाइगर को छोड़ दिशा पाटनी किसी और डैशिंग ब्वॉय के साथ नजर आती हैं। इनका नाम है एलेक्जेंडर एलेक्स। ये जितने दिखने में स्मार्ट हैं, उतने ही फिटनेस फ्रीक भी हैं। (Who is Alexander)

Disha Patani Relationship

कहा जा रहा है कि जब से दिशा अपने न्यू बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ रिलेशन में क्या आई हैं, वह ऐसे-ऐसे कपड़े पहन रही हैं, जिसमें उनका लुक एकदम नेक्स्ट लेवल का होता है। (Disha Patani Relationship)

Disha Patani Instagram

दिशा पाटनी के इंस्टा अकाउंट (Disha Patani Instagram) से ऐसी कई फोटोज मिली हैं, जिसमें वह एलेक्जेंडर के साथ है। अलेक्जेंडर एलेक्स सर्बिया के रहने वाले हैं और और अभी मुंबई में रहते हैं। वे दिशा के जिम बडी हैं। दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं। एलेक्जेंडर का फोकस अपनी फिटनेस पर रहता है। वे और दिशा शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं

एलेक्जेंडर (Alexander Alex) भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बता दें कि वे  दिशा पाटनी के अलावा क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग भी बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की एक साथ कई तस्वीरें हैं। यही नहीं, वैसे एलेक्जेंडर एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

Alexander Alex
आपको बता दें कि दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में शुमार हैं और अक्सर दिशा पाटनी को आप ग्लैमरस अदाओं का जादू बिखरते आप देख चुके हैं। वे आए दिन सोशल मीडिया पर दिशा अपने क्रेजी लुक्स से फैंस को घायल करती हैं।

Disha Patani Glamorous photos

दिशा की ग्लैमर्स फोटोज (Disha Patani Glamorous photos) के अलावा उनकी लव लाइफ की भी खूब चर्चा रहती है। पिछले कुछ दिनों से दिशा पटानी न केवल अपनी किलर बिकिनी बॉडी का जमकर शो-ऑफ कर रही हैं बल्कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हट रहीं।

ये भी पढ़ें : बेडरूम की तस्वीरों से चर्चा में आई प्रिया आहूजा, ट्रोलर्स को दिया मुहं तोड़ जवाब

ये भी पढ़ें : इस महिला टीचर के है लाखों दिवाने, उम्र का नहीं लगा सकते अंदाजा

ये भी पढ़ें : 5 स्टार होटलों में शूट किए थे अश्लील वीडियो, राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दायर

Connect With Us: Twitter Facebook