अमिताभ बच्चन ने शेयर की होलिका दहन की तस्वीरें,नव्या भी आई नजर Amitabh Bachchan Shared Pictures

0
518
Amitabh Bachchan Shared Pictures
Amitabh Bachchan Shared Pictures

Amitabh Bachchan Shared Pictures

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Amitabh Bachchan Shared Pictures : एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ तस्वीरों का एक बंच शेयर किया। ये तस्वीरों का बंच होलिका दहन की रात का है। इन तस्वीरों में उनकी पोती नव्या नवेली नंदा भी शामिल हैं। इन तस्वीरों पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने तस्वीरों पर रेक्टेड देती है।

एक्टर अमिताभ बच्चन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “Holi ke many wishes (Happy Holi)”। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन जया बच्चन के माथे पर तिलक लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही में नव्या भी नजर आ रही हैं। उन्होंने ये तस्वीरों को अपने ब्लॉग पर शेयर की हैं।

Read Also : फिल्म ने मंगलवार को सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड बनाया The Kashmir Files Collection

इन तस्वीरों पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने तस्वीरों पर रेक्टेड देते हुए लिखा की, “”How lovely. Happy Holi”।

फैंस ने कहा

Amitabh Bachchan Shared Pictures
Amitabh Bachchan Shared Pictures

इन तस्वीरों पर फैंस ने कमैंट्स करते हुए कहा की, “वाह क्या जोड़ी है (वाह, क्या जोड़ी है)।”, “नव्या ने क्या सही फोटोबॉम्ब करा है (नव्या ने इस तस्वीर को फोटोबॉम्ब किया है)।” कई फैंस ने तस्वीरों को देख कर ख़ुशी से दिल और आग के इमोजी कमैंट्स में दिए।

Amitabh Bachchan Shared Pictures
Amitabh Bachchan Shared Pictures

हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म झुंड में देखे गए थे। फिल्म झुंड 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। साथ ही अमिताभ बच्चन अगली बार अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली रनवे 34 में दिखाई देंगे।

Amitabh Bachchan Shared Pictures

Read Also : ‘The Kashmir Files film’ पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा झूठ का फिल्म बंडल

Read Also : यश के फैन्स को मिलेगा तोहफा, जानिए कब रिलीज होगा ‘KGF Chapter 2’ का पहला गाना ‘तुफान’

Connect With Us : Twitter Facebook