Actress Nia Sharma: कड़ाके की ठंड के बीच निया शर्मा ने कटआउट स्विमसूट से बढ़ाई गर्मी

0
1176
Actress Nia Sharma
कड़ाके की ठंड के बीच निया शर्मा ने कटआउट स्विमसूट से बढ़ाया तापमान

आज समाज डिजिटल, मुंबई,(Actress Nia Sharma): अभिनेत्री निया शर्मा ने अपनी वेकेशन के दौरान जो बीचवियर पहना है उसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। दरअसल जी टीवी के धारावाहिक जमाई राजा में रोशनी का किरदार निभा रही इस अभिनेत्री ने वेकेशन स्टाइल के हमें कुछ यादगार फैशन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनकी झलक पाकर हर कोई उन्हें पसंद कर रहा है।

ब्लैक मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की हैं तस्वीरें

Actress Nia Sharma

आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान आकर्षित करने वाली निया शर्मा ने हाल ही में ब्लैक कलर कटआउट मोनोकिनी ड्रेस में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है और ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

समुुद्र किनारे चिल करती नजर आ रही एक्ट्रेस

Actress Nia Sharma

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय व नागिन फेम अभिनेत्री निया शर्मा मोनोकिनी ड्रेस और खुले बालों में समुुद्र किनारे चिल करती नजर आ रही हैं। इस बीचवियर में वह काफी हॉट भी लग रही हैं। सर्दी के मौसम में ये कहर ढाती निया की तस्वीरें देख फैंस के भला क्यों पसीने नहीं छूटेंगे। वे उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। निया शर्मा हमारी स्टाइल लिस्ट में सबसे ऊपर दिखती हैं क्योंकि वह एक शानदार गुलाबी फ्लोई सिल्हूट में भी हमेशा की तरह ठाठ दिखती हैं।

यह भी पढ़ें – Actress Disha Parmar: दिशा के दिलकश अंदाज आपको कर देंगे मदहोश

सोशल मीडिया पर हैं कई फॉलोअर्स, कई बार हो चुकी हैं ट्रोल

Actress Nia Sharma

बता दें कि निया शर्मा ने अपनी शानदार एक्टिंग से नागिन जैसे सीरियल्स में काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। निया शर्मा के सोशल मीडिया पर भी कई फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने के कारण निया को कभी-कभी ट्रोल भी होना पड़ा है, लेकिन ट्रोल्स को करारा जवाब देने में वह कभी पीछे नहीं हटतीं।

हाल ही में, अभिनेत्री को एक ठाठ गुलाबी बिकनी टॉप को स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ पेयर करते हुए देखा गया था क्योंकि उन्होंने अपने नियमित स्टाइल को एक ट्रेंडी स्पिन दिया था। निया शर्मा को अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है।

यह भी पढ़ें – Pathaan Trailer Date: दीपिका-शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर की रिलीज से उठा पर्दा, इन दिन दिखेगी झलक

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.