आज समाज डिजिटल, शिमला:
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में गत सप्ताह 2 से 8 अगस्त तक कुल 88887 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिनमें से इस अवधि के दौरान 1726 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि देखी गई, जो चिंताजनक है और इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1962 हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में गत एक सप्ताह में कोविड पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि के दौरान बिलासपुर में कुल 9089 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 84 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 12071 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 394 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 3.3 प्रतिशत रही, हमीरपुर में कुल 9886 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 148 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत रही, कांगड़ा में कुल 14061 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 213 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1550 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही।
उन्होंने कहा कि कुल्लू में कुल 4044 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 87 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.2 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 776 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 27 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 3.5 प्रतिशत, मंडी में कुल 5826 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 445 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 7.6 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 8399 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 233 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.8 प्रतिशत रही।
सिरमौर में कुल 8793 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 15 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 6989 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 26 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 7403 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 41 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है, इसलिए इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.