वैश्य संस्था में इस बार घर बैठे नहीं होगा नामांकन

0
389
Enrollment Will Not Be Done Sitting At Home
Enrollment Will Not Be Done Sitting At Home

संजीव कौशिक, Rohtak News : वैश्य संस्था चुनाव को लेकर समाज के लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। चुनावी प्रक्रिया के तहत जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में दावे व आपत्तियां आमंत्रित हैं। इसके बाद 16 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर वीरवार को नियम जारी किए गए हैं। इसके तहत पहली बार नामांकन घर बैठे नहीं होगा। दूसरे व्यक्ति के जरिये आवेदन जमा कराने की सोच रखने वालों को चुनाव कार्यालय पर आना होगा। संस्था चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें :  मौलिक विज्ञान की पढ़ाई कर पाएं सुरक्षित भविष्य

नामांकन प्रक्रिया 16 जून से होगा शुरू

चुनाव अधिकारी डॉ. एमएस श्योराण ने संस्था की वेबसाइट पर चुनावी नियम अपलोड किए। नियमों में थोड़ा संशोधन करते हुए इन्हें सार्वजनिक कर दिया गया है। इसके तहत संस्था चुनाव में नामांकन करने के लिए उम्मीदवार को खुद आवेदन जमा कराने चुनाव कार्यालय आना होगा। उसकी जगह कोई दूसरा आवेदन जमा नहीं करा सकेगा। इसके लिए किसी अन्य से आवेदन नहीं लिए जाने का प्रावधान नियमों में किया गया है। नामांकन 16 जून से शुरू होगा। उम्मीदवारों को 20 जून तक का समय नामांकन दाखिल करने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद 22 व 23 जून को आवेदनों की छंटनी होगी। नामांकन सूची 24 जून को प्रकाशित की जाएगी। नाम वापसी 25 को शाम चार बजे तक की जा सकती है। इसके बाद 25 जून को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। चुनाव चिह्न 27 जून को जारी किए जाएंगे। मतदान 10 जुलाई को होगा।

संस्था की वेबसाइट पर चुनावी नियम अपलोड किए

चुनाव अधिकारी डॉ. एमएस श्योराण ने कहा कि चुनाव संबंधी नियम जारी कर दिए गए हैं। इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव नामांकन दूसरों के जरिये नहीं किये जाने का है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार खुद अपना आवेदन जमा कराएंगे। चुनावी तैयारियां पूरी हैं। जिला रजिस्ट्रार के पास दावे व आपत्तिया दर्ज कराने का समय दिया गया है। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के बूथों का लिया जायजा