पंचायती राज संस्थाओं की नामांकन प्रक्रिया संपन्न

0
263
Enrollment process of Panchayati Raj Institutions completed
Enrollment process of Panchayati Raj Institutions completed
  • जिला महेंद्रगढ़ में कुल 6642 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला महेंद्रगढ़ में कुल 6642 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अब इन उम्मीदवारों के पास 21 अक्टूबर को दोपहर बाद 2 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय है।

21 अक्टूबर को दोपहर बाद 2 बजे तक हो सकती है नाम वापसी

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि 20 अक्टूबर को इन सभी नामांकन की छंटनी की जाएगी। 21 अक्टूबर को ही दोपहर 2 बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए 217 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पंचायत समिति के लिए 733, सरपंच के लिए 1836 तथा पंच के लिए 3856 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अब 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय बचा है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए पुरुष 121 तथा 96 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार पंचायत समिति के लिए 447 पुरुष तथा 286 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं सरपंच के लिए 1016 पुरुष व 820 महिलाओं तथा पंच के लिए 2096 पुरुष तथा 1760 महिलाओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम