पुलिस ने आरोपियों युवकों को लिया हिरासत में
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शादी की रिसेप्शन पार्टी में खाना सर्व करने पर देरी होने से भड़के एक युवक ने वेटर को गोली मार दी। गोली लगने से वेटर की मौत हो गई। घटना गत रात्रि फरीदाबाद के मैरिज पैलेस की है। वेटर की हत्या की खबर से मैरिज पार्टी में हड़कंप मच गया। वेर की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बड़खल के रहने वाले इमरान खान ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मुबारिक उर्फ बादशाह खान निवासी आदर्श कालोनी वेटर का काम करता था।
13 दिसंबर को मुबारिक उर्फ बादशाह फकरुदीन ठेकेदार के कहने पर सैनिक कालोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद में मुकेश लखानी के बेटे की शादी के प्रोग्राम में वेटर का काम करने के लिए सैनिक कालोनी गया था। वहां पर एचडीएफसी बैंक के पास टेंट लगाया गया था। वहां गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। इमरान खान ने बताया कि रात को 11 बजे सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले शाहिद व फखरुद्दीन ने बताया कि वे मुकेश लखानी के कहे अनुसार वेटर का काम कर रहे थे। एक टेबल पर मुकेश लखानी के छोटे बेटे (दुल्हा का भाई) व उसके दोस्त मोहित व मोनू निवासी सैनिक कॉलोनी ओर एक अन्य व्यक्ति टेबल पर बैठ कर एक साथ खाना खा रहे थे।
मुकेश लखानी के छोटे बेटे, उसके दोस्त मोहित व मोनू आदि ने बादशाह को खाना लाने को कहा। वह खाना लेने के लिए चला ही था कि युवकों ने उसके साथ गाली गलौज किया। लखानी के छोटे बेटे के दोस्त मोनू व उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने शोर मचा कर मोहित को कहा कि इस वेटर को अपनी पिस्टल से गोली मार दे। इसके बाद मोहित ने मोनू व अन्य कहने पर मुबारिक उर्फ बादशाह को अपनी पिस्टल से छाती में गोली मार दी।
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने मुबारिक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मुबारिक को मृत घोषित कर दिया। डबुआ थाना की चौकी के एसआई सतबीर ने बताया कि पुलिस को मृतक के चाचा इमरान खान ने शिकायत पर मोहित व मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच के लिए अड़े पंजाब के किसानों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…