Enough of temple-mosque, now there should be talk of peace and development: Shivpal Yadav: बहुत हो चुका मंदिर-मस्जिद, अब अमन-चैन और विकास की बात होनी चाहिए : शिवपाल यादव

0
285

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव ने मंदिर विवाद में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया और साथ ही उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहां वह मीडिया कर्मियों से भी मिले। हाल ही आए अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हर वर्ग को सम्मान करना चाहिए। उनका कहना था कि वह शुरु से कह रहे हैं कि अयोध्या विवाद का समाधान या तो आपसी समझौते से हो या दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानें। अब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना चुका है तो उसे सभी को मनाना चाहिए। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने अमन और चैन पर जोर देते हुए कहा कि बहुत हो चुका मंदिर-मस्जिद। अब देश में विकास की बात होनी चाहिए। समाज में अमन-चैन कायम रहना चाहिए। हमारी तो यही प्राथमिकता है। यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। सरकारी अफसर मनमानी कर रहे हैं। सड़कों के गड्ढे तक अभी नहीं भरे जा सके हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रोकने में विफल साबित हो रही है।