नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
English Quiz Competition: आरपीएस विद्यालय की मिडिल विंग में इंग्लिश क्वीज का आयोजन किया गया। जिसमें 24 प्रतिभागियों के साथ 8 टीमों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद ही प्रतिभागियों का चयन किया गया इस क्वीज के दौरान सभी छात्रों ने अपने अद्भुत ज्ञान और दक्षता का परिचय दिया। विजेता रही प्रथम द्वितीय व तृतीय टीमों के प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
Also Read : हर वर्ष की तरह इस साल भी 19 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व लीवर दिवस, जिसका लक्ष्य आम जनता में लिवर से संबंधित बिमारियों के बारे में जागरूक करना है World Liver Day Will Be Celebrated On 19th April
आत्म सम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है: सुभाष यादव(English Quiz Competition)
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विद्यार्थियों की प्रगति और आत्म मूल्यांकन के बारे में आत्म जागरूकता को प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को उनकी प्रतिक्रियाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया मिलती है और इससे उन्हें उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जिसमें उन्हें खुद को विकसित करने और अपनी प्रगति को उजागर करने की आवश्यकता है । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आत्म सम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकती है।
ये टीमें रही विजेता ( English Quiz Competition)
विंग हैड ममता यादव ने बताया कि अंग्रेजी क्वीज प्रतियोगिता में नितिक्षा, कार्तिक और हिमांशी की टीम विलियम ब्लेक ने पहला स्थान, प्राणिका, दिव्या और पूर्वा की टीम आरके नारायण ने दूसरा स्थान तथा रक्षिता, देव और अदिति की टीम जॉर्ज इलियट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Also Read : रविवार को आयोजित हुई लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा Written Screening Test
Connect With Us : Twitter Facebook