आज समाज डिजिटल, पानीपत:
English Calligraphy Competition: आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग की कक्षा तीसरी से पांचवी की छात्राओं ने इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था बच्चों को सुंदर लेखन के बारे में उत्साहित करना। शब्दों की शुद्ध व सुंदर बनावट के बारे में भी बच्चो को जानकारी दी गई। अच्छा लेखन कैसे परीक्षा में ज्यादा अंक दिलवा सकता है यह रोचक सत्य बताया गया। कक्षा पांचवी ए से साक्षी, बी से लक्षिका, सी से मणि, चतुर्थ ए से सृष्टि, बी से वंशिका, तृतीय ए से एंजेल व बी से जसमीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। English Calligraphy Competition
उत्तम लेखन व्यक्तित्व का आइना
प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों के प्रयास की सराहना की व उनका उत्साह वर्धन किया। जूनियर विंग प्रभारी रीतू गोयल ने बताया कि उत्तम लेखन भी व्यक्तित्व का आइना होता है। हमें इसमें सदैव सुधर करने का प्रयत्न करना चाहिए। जूनियर विंग की अध्यापिकाओं गीता, प्रीती, मिनाक्षी, सोनम, वीनू, अनीता, रीतू भाटिया ने बच्चो का मार्गदर्शन किया। नेहरु सदन के द्वारा प्रातः कालीन हवन किया गया, इसमें सदन की सभी अध्यापिकाओं ने भाग लिया। संस्कृत विभागा अधक्ष्य नीलम मिगलानी ने शुद्ध वचन और मंत्रो के सही उच्चारण करने के लिए प्रेरित किया। English Calligraphy Competition