England’s stunning win over Australia: Ashes 2019: इंगलैंड की आॅस्ट्रेलिया पर शानदार जीत: एशेज 2019

0
236

इंग्लैंड ने आॅस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उसने अपना ही 91 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस मैच को जीतने के लिए मेजबान टीम को 359 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने 286 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन वह स्टोक्स और जैक लीच (1) ने मोर्चा संभाला और 10वें विकेट के लिए नाबाद 62 गेंदों में 76 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को अविश्वसनीय जीत दिला दी। इंग्लैंड की इस जीत में स्टोक्स महानायक साबित हुए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।