England’s dream of reaching the semi-finals: इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना हुआ चूर-चूर

0
212

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने की वजह से इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया है। इससे इंग्लैंड की टीम और कप्तान हीथर नाइट निराश हैं।
इस विश्व कप में सेमीफाइनल के दिन रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है और इसी कारण मैच रद्द होने के साथ ही भारत को फाइनल में प्रवेश मिला, क्योंकि वह अपने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में आई थी। नाइट ने मैच के बाद कहा कि यह हकीकत में बेहद निराशाजनक है। हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे। रिजर्व डे नहीं हैं इसका मतलब दूसरा मौका नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा उठाना पड़ा।