England were afraid that England would perform best in the big match: Border: डर था कि इंग्लैंड बड़े मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा : बार्डर

0
444

लंदन। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने कहा है कि उन्हें हमेशा से डर था कि इंग्लैंड अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बड़े मैच में करेगा और आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में वही हुआ । उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा ,‘‘ मेरे दिमाग में हमेशा से डर था कि इंग्लैंड बड़े स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा । उन्होंने ऐसा ही किया और आस्ट्रेलिया कुछ नहीं कर सका ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जो तारीफ का हकदार है , उसकी तारीफ की जानी चाहिये । इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार था और मुझे इस तरह के प्रदर्शन की आशंका थी ।’’ बार्डर ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम की तरह शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा ,‘‘ वे हर तरह से लाजवाब थे । पहले दस ओवर में उम्दा गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी । आस्ट्रेलिया दबाव में आ गया और उससे निकल ही नहीं सका ।’’ बार्डर ने कहा ,‘‘ लेकिन इंग्लैंड शुरू ही से खिताब का प्रबल दावेदार था । उसने भी उतार चढाव देखे लेकिन जरूरत के समय अच्छा खेले ।’