इंगलैंड ने पहले ही दिन 325 रन पर घोषित की अपनी पारी, 5 रन प्रति ओवर से बनाए रन

0
277
England vs New Zealand 1st Test

आज समाज डिजिटल, England vs New Zealand 1st Test : न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरे सत्र में ही इंगलैंड ने अपनी पहली पारी 325/9 रन पर घोषित कर दी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आज धुआंधार पारी खेली और दिन के पहले दो सेशन में इंगलैंड के बैटर्स ने 5 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा तेजी से रन बनाते  हुए 48 ओवर में 279/5 रन बनाए थे। उस समय हैरी ब्रूक अर्धशतक लगाकर नॉट आउट थे और अच्छी लय में लग रहे थे। इसी के चलते इंगलैंड एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था। 

तीसरे सेशन में न्यूजीलैंड की वापसी

पहले दो सत्र में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बाद तीसरे सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंगलैंड के चार खिलाड़ी मात्र 46 रन के योग पर आउट कर दिए। न्यूजीलैंड गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी देखते हुए इंगलैंड के कप्तान बेन स्टॉक ने 325/9 पर अपनी पहली पारी घोषित  कर दी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तना टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। इंगलैंड की तरफ से बेन डोकुट और हेनरी ब्रूक ने तेज अर्धशतकीय पारियां खेली जिसके बदौलत पहले दो सेशन में इंगलैंड की टीम ने 48 ओवर में 5 विकेट खोकर 279 रन का स्कोर बना लिया।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर ।

इंगलैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook