डेविड मलान खेली शतकीय पारी, इंगलैंड ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

0
245
England Defeat Bangladesh in 1st Odi

आज समाज डिजिटल, (England Defeat Bangladesh in 1st Odi) : बांग्लादेश के खिलाफ चल रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में इंगलैंड ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था लेकिन टीम के बैटर्स अपने कप्तान के फैसले के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। पूरी टीम मात्र 209 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से इंग्लिश टीम को जीत के लिए 210 रन का आसान लक्ष्य मिला।

डेविड मलान ने संभाला मोर्चा (England Defeat Bangladesh)

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंगलैंड की टीम ने शुरुआती विकेट जल्द खो दिए। टीम ने अपना पहला विकेट मात्र चार रन पर गवांने के बाद निर्धारित अंतराल पर विकेट गवांए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। एक छोर पर जहां विकेट लगातार गिर रहे थे वहीं दूसरे छोर पर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे डेविड मलान डटे रहे।

मलान ने विकेट गिरने का दवाब अपने ऊपर नहीं आने दिया और आसानी से अपने शॉट्स खेलते रहे। मलान ने 145 गेंदों में नाबाद 114 रन अविजित पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इस दौरान मलान के बल्ले से आठ चौके और चार छक्के भी निकले। (Eng Vs Ban 1st Odi)

बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे बांग्लादेश के बैटर्स

इंगलैंड के सभी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। इंगलैंड की गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पूरी पारी में कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। टीम की तरफ से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 53 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही पूरी पारी के दौरान मात्र एक अर्धशतकीय पारी खेली गई। नज्मुल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।

इंगलैंड के सभी गेंदबाजों को मिले विकेट

मैच के दौरान इंगलैंड की तरफ से कुल 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। इस दौरान सभी ने अनुशासन से गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके। इस सीरीज से लंबे समय बाद अंतरराष्टÑीय क्रिकेट में वापसी करते हुए जोफरा आॅर्चर ने 10 ओवर में मात्र 37 रन देते हुए दो विकेट झटके। हालांकि जोफरा आॅर्चर थोड़े लय से बाहर दिखाई दिए और उन्होंने 3 नोबॉल व चार वाइड बॉल फेंकते हुए सात अतिरिक्त रन दिए।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 3rd Test Match : इंदौर टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी, आस्ट्रेलिया को 197 रन पर किया आउट

ये भी पढ़ें : क्या 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook