England, Canada and USA were the winners in the International Kabaddi tournament: अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में इंगलैंड, कनाडा व अमरीका की टीम रहीं विजेता

0
602

सुल्तानपुर लोधी। पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समाप्त अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज रविवार को पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के गुरु नानक देव स्टेडियम से पंजाब के खेल व युवक मामलों संबंधी मंत्री ने किया। इस अवसर पर विधायक नवतेज सिंह चीमा ने पहले मैच में इंगलैंड व श्रीलंका के खिलाड़ियोंं के साथ जान-पहचान की व खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के 3 लीग मैच खेले गए।
पहला मैच इंगलैंड व श्रीलंका की टीमों के बीच हुआ, जिसमें इंगलैंड ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 66-21 से मात दी। आधे मैच तक इंगलैंड की टीम 29-13 अंकों के साथ आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में इंगलैंड ने मुकाबला एकतरफा बना दिया। दूसरा मैच कनाडा व कीनिया के मध्य हुआ, जिसमें कनाडा ने कीनिया को 57-30 अंकों के अंतर से हराया। इस मैच में पहले हाफ तक कनाडा की टीम 36-20 अंकों के साथ आगे थी। इसी तरह अमरीका व न्यूजीलैंड के बीच हुए बेहद रोमांचकारी मुकाबले में अमरीका ने न्यूजीलैंड को 48-42 अंकों के अंतर से मात दी।
इस जबरदस्त मुकाबले के पहले हाफ तक स्कोर 28-18 था। इस मुकाबले का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न देशों की 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें मेजबान भारत के अतिरिक्त अमरीका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, इंगलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड व कीनिया शामिल हैं। इन टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल ए में भारत, इंगलैंड, आॅस्ट्रेलिया व श्रीलंका हैं जबकि पूल बी में कनाडा, अमरीका, न्यूजीलैंड व कीनिया को रखा गया है।