England tour of New Zealand 2024 : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

0
78
England tour of New Zealand 2024 : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
England tour of New Zealand 2024 : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

England tour of New Zealand 2024 (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में ही आठ विकेट से हरा दिया। टेस्ट मैच का परिणाम मैच के चौथे दिन ही आ गया। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने एक-शून्य से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 7 दिसंबर से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम है जबकि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

पूरे मैच में एकजुट होकर खेली इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस पूरे मैच में इंग्लैंड की टीम एकजुट होकर खेली और न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी टीम ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने जहां न्यूजीलैंड को पहली पारी में 348 रन पर आॅलआउट किया वहीं अपनी पहली पारी में 499 रन बनाकर 151 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। यही बढ़त मैच के अंत में निर्णायक साबित हुई और मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia 2024-25 : ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कप्तान रोहित का बड़ा बयान

ब्राइडन कार्से ने मैच में झटके 10 विकेट

ब्राइडन कार्से ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले कार्से ने दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके। इस तरह कार्से मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले कार्से ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड को मिला 104 रन का आसान लक्ष्य

पहली पारी के आधार पर 151 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 254 रन पर सिमट गई। इस तरह से इंग्लैंड को जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य मिला। जिसे मेहमान टीम ने मैच के चौथे दिन मात्र 12.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड