Engineers Day : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया इंजीनियर्स डे

0
281
इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Engineers Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में इंजीनियर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सभी को इंजीनियर्स डे की बधाई दी और कहा कि इनोवेशन में इंजीनियर्स की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है और हमें नए-नए आइडिया के साथ आगे बढ़ने पर भी सफलता मिलेगी। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को बदलते समय के अनुरूप तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की भी है।

विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. विकास गर्ग ने किया। विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे के अवसर पर सिविक्यू, इनोबिल्ड चैलेंज, व्हाट्स रॉन्ग, टेक्नोफ्रेम और सीएडीवेंचर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की छात्रा पुनिता ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का एक रेखाचित्र कुलपति को भेंट किया। बीटेक सिविल प्रथम वर्ष के आयुष ने प्रभावशाली जादू शो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में डॉ. नीरज, इंजीनियर दीपक राणा, इंजीनियर सुधीर, डॉ. मोहित मित्तल, इंजीनियर अनुराग और इंजीनियर नीलम सिंह ने निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. शिवानी त्यागी और हर्षराज (सिविल अंतिम वर्ष), भानु प्रताप भारती (सिविल तृतीय वर्ष), पुष्पेश कुमार (सिविल द्वितीय वर्ष) और प्रज्ञा (प्रथम वर्ष) ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : जन-जन का मंगलकारक है कल्पसूत्र : वैराग्य पूर्णाश्री

यह भी पढ़े  : Ayurvedic Uses Of Tree Bark : जानिए पेड़ की छाल का आयुर्वेदिक इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook