Engineering Minister Dr. Banwari Lal : जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पटीकरा में किया 13.27 एमएलडी क्षमता के जलघर का शिलान्यास

0
202
पटीकरा में जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल
पटीकरा में जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल
  • 235.16 लाख रुपए होंगे खर्च
  • प्रदेश में पेयजल आपूर्ति में की जा रही बढ़ोतरी : डॉ. बनवारी लाल
  • अमृत टू योजना में नारनौल शहर की सीवरेज व पेयजल परियोजनाओं का नया प्रपोजल बनाने के निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज),Engineering Minister Dr. Banwari Lal,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव पटीकरा में 13.27 एमएलडी क्षमता के जलघर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बनने के बाद नगर परिषद के पूरे क्षेत्र में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पटीकरा में बनने वाले जलघर पर 235.16 लाख रुपए खर्च होंगे।

उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज व्यवस्था तथा 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल सुनिश्चित करने के लिए अमृत टू योजना के तहत पेयजल के साथ सीवरेज सुविधा जोड़ना है।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार प्रदेश में पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी की जा रही है। नारनौल शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले नीरपुर में 172.49 लाख रुपए से जलघर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन दोनों जल घर का कार्य पूरा होने के बाद शेष बचे नगर परिषद के क्षेत्र में भी 70 लीटर प्रति दिन प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि भविष्य में अमृत टू योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 135 लीटर प्रति दिन प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत कलश में गांव की मिट्टी डालकर शहीदों को नमन किया।

इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनीष मित्तल, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई एसपी जोशी, एक्सईएन रमेश चंद्र, सुरेश चौधरी, मनीष गोगिया, भागीरथमल खनगवाल, ईश्वर सिंह, पार्षद रितु व योगेश तथा दौचाना के सरपंच डॉ. मूलचंद के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook