Engineer Shivraj Singh : आंधी और तूफान के मौसम में सावधान रहें नागरिक

0
257
आंधी और तूफान के मौसम में सावधान रहें नागरिक
आंधी और तूफान के मौसम में सावधान रहें नागरिक
  • तार टूटने की सूचना जल्द से जल्द बिजली निगम को दें : कार्यकारी अभियंता

Aaj Samaj (आज समाज),Engineer Shivraj Singh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  यह मौसम आंधी और तूफान का है। खराब मौसम में बिजली की तारें टूटकर जमीन पर गिरने की आशंका रहती है। ऐसे में नागरिक सावधान रहें तथा तुरंत प्रभाव से ऐसे हादसों की सूचना तुरंत बिजली निगम को दें।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल डिविजन के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजकल आंधी तूफान का टाइम है। बिजली की तारें टूटकर जमीन पर नीचे गिर जाती हैं। गत दिवस भी इसी तरह का हादसा सिहमा सब डिवीजन के अंतर्गत हुआ है जिसमें एक टीचर मृत्यु का शिकार हो गया। उन्होंने सरपंच ग्राम पंचायत व उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अगर कहीं भी इस तरह का हादसा होता है तो तुरंत नजदीकी बिजली घर या अधिकारी व कर्मचारी को सूचित करें ताकि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के तार नीचे है या ढीले है वो इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग को दें ताकि तारों को टाइट किया जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया की बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत 8059888209, 8059888214 या अपने एरिया के जेई या एसडीओ को शिकायत दर्ज करवाएं ताकि इसका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके तथा होने वाली हानि से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook