Eng Vs Ban 1st ODI Score : इंगलैंड को जीत के लिए 210 रन की जरूत

0
324
Eng Vs Ban 1st ODI Score

आज समाज डिजिटल, ढाका (Eng Vs Ban 1st ODI Score) : इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले एक दिवसीय मैच में मेजबान बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह से इंगलैंड को जीत के लिए 210 रन का आसान लक्ष्य मिला। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान तमिम इकबाल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। कप्तान का यह निर्णय टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और टीम कम स्कोर पर आलआउट हो गई। (Cricket News In Hindi)

बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे बांग्लादेश के बैटर्स

इंगलैंड के सभी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। इंगलैंड की गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पूरी पारी में कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। टीम की तरफ से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 53 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही पूरी पारी के दौरान मात्र एक अर्धशतकीय पारी खेली गई। नज्मुल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।

मैच के दौरान इंगलैंड की तरफ से कुल 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। इस दौरान सभी ने अनुशासन से गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके। इस सीरीज से लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए जोफरा आॅर्चर ने 10 ओवर में मात्र 37 रन देते हुए दो विकेट झटके। हालांकि जोफरा आर्चर थोड़े लय से बाहर दिखाई दिए और उन्होंने 3 नोबॉल व चार वाइड बॉल फेंकते हुए सात अतिरिक्त रन दिए।

ये भी पढ़ें : T-20 Women World Cup की ट्रॉफी फिर आस्ट्रेलिया की झोली में, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया 

ये भी पढ़ें : क्या 4-0 से जीतेगी टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook