Energy Department Haryana : राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के 2 दिसंबर तक मांगे ऑनलाईन आवेदन

0
279
राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

Aaj Samaj (आज समाज), Energy Department Haryana, मनोज वर्मा, कैथल:
एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा की ओर से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 23 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से 2 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि योजना के दिशा निर्देश हरेडा की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध हैं। हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इसके अलावा इनोवेशन / नई प्रौद्योगिकियां / अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।

इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो जिले के अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी से विधिवत सत्यापित होंगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में एडीसी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook