बिलासपुर : जन्माष्टमी पर्व पर निकाली जा रही प्रभातफेरियां का समापन

0
520

चैहल, बिलासपुर :
श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति बिलासपुर एवं धर्मकोट के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की सदप्रेरणा से आयोजित की जा रही प्रभात फेरीयों का आज समापन हो गया। समापन पर कस्बा के रघुनाथ मंदिर एंव धर्मकोट गांव के श्री राधा कृष्णा मंदिर में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए शाम आठ बजे से 11 बजे तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम पूर्वक मनाया जा रहा हैं। धर्मकोट गांव में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति संयोजक संजय राणा की देखरेख में 23 अगस्त से लगातार प्रभात फेरियां निकाली जा रही थी व गांव के श्री राधा कृष्ण मंदिर को भव्य ढग से सजाया गया जो बहुत ही मनमोहक लग रहा था। गांव में आज जनमाष्टमी पर्व बड़ी श्रदा पूर्वक मनाया गया। कस्बा बिलासपुर में प्रभातफेरियों के अंतिम दिन राध कृष्ण संर्कीतण मंडल के द्वारा श्री राधा कृष्ण के भजनों का गुणगान किया गया। सोमवार को प्रभात फेरी श्री खेड़ा मंदिर बिलासपुर से प्रारम्भ चौधरी मौहल्ला से होती हुई श्री खेड़ा मंदिर में भगवत स्तुति प्रार्थना एंव आरती के साथ संपन्न हुई । प्रभात फेरी में ओम नमो भगवते वासुदेवाय की धुन का भाव बना रहा । इस अवसर पर विशेष रूप से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य  श्री अशोक केसरी वाले ,राजेश गर्ग ,संजय वर्मा, जितेंद्र मैहदीरैता, मुकेश बंसल, अशोक झाम्ब , विपिन गुप्ता, राजकुमार मेहंदीरत्ता, प्रवीण अग्रवाल हरीश मेहंदीरत्ता, राजकुमार वर्मा, राजकुमार छाबड़ा, रमेश मेहंदीरत्ता, गुलशन गांधी, पवन कंबोज, मास्टर सत्यवान शर्मा, रिक्की मखीजा,प्रदीप वर्मा,अवतार चंद बुद्धिराजा,नवीन बंसल, सतीश चुघ, रणधीर सिंह, विजय शर्मा व महिला शक्ति में राजरानी,शिमला, रिचा तनेजा, शिखा मंगला, दिव्या गुप्ता, संगीता मेहंदीरत्ता, सरिता मेंहदीरत्ता, सुरिन्द्र वर्मा, सुषमा गांधी, गणेश गांधी, निर्मला मंगला, अनीता बुधिराजा, रेखा वर्मा, साक्षी चुघ,कमलेश गांधी आदि मौजूद रही।